हम सभी आत्माएँ स्वभाव से ही ज्ञानवान हैं और परमसुख की इच्छा रखना भी सभी आत्माओं का स्वभाव है, लेकिन फिर भी हम सभी मनुष्य अनादि काल से अलग-अलग स्तर पर मायाबद्ध होने के कारण दुखी है, क्योंकि एक साधारण मनुष्य ज्ञान के अभाव में प्रकृति के 5 विषय-भोगों में ही सुख प्राप्ति की इच्छा बनाये रखता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment