पानी को एक जगह लम्बे समय तक इकट्ठा मत होने दो, अन्यथा उस पानी में विशैले जीव उत्पन्न हो जाते हैं, इसी तरह अधिक धन को अपने पास संग्रह करने से बचो, अन्यथा यह धन विषय-भोगों में ही बहने लगता है, जिसके फलस्वरूप मनुष्य की अधोगति होने की संभावनाएँ अन्ततः बढ़ने लगती हैं.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment