भौतिक प्रकृति के सभी पदार्थ तामसी कहे जाते हैं। इन सभी पदार्थों का एक स्वभाव होता है, जो कभी नहीं बदलता, जैसे अग्नि में दाहकता और जल में शीतलता का बने रहना इनका मूल स्वभाव है। इसी तरह विनम्रता व सरलता मनुष्य का मूल स्वभाव है, जिसको आज हम सब निरन्तर खोते भी जा रहे हैं। इसपर हम सभी मनुष्यों को चिन्तन/विचार करते रहना चाहिए.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment