प्रकृति के सभी पदार्थों का अपना एक स्वभाव होता है, जो कभी नहीं बदलता, जैसे पानी का स्वभाव शीतलता है, लेकिन इसी पानी में अग्नि का संपर्क हो जाने से इसमें उबाल आ जाता है, लेकिन अग्नि से संपर्क हटते ही पानी फिर अपने मूल स्वभाव में ही लौट आता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment