प्रकृति के 3 गुण सतो + रजो + तमो से ही 23 अन्य तत्वों में विस्तार होता है। यह दिखने वाली 23 तत्वों की सामान्य स्थूल प्रकृति प्रकट-अप्रकट होती है। हमारे-आपके जीवन में हर रोज इन गुणों के आने-जाने का एक निश्चित क्रम है। परमात्मा से प्रीति तभी हो पाती है, जब मनुष्य सतोगुण का अधिक संग करता है, अन्यथा नहीं। इस पर आप एकांत में चिन्तन करें.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment