भौतिक प्रकृति की सभी योनियो के सभी जीव जीवन जीने की सीमित सांसें ले कर आए हैं, जो जन्म के साथ ही घटती जाती हैं अर्थात् हर पल हम सभी की मृत्यु नज़दीक आती जा रही है, यानी हम सभी मनुष्यों का भी कर्म-ज्ञान व भक्ति करने का समय निरन्तर हमारे हाथ से फिसलता जा रहा है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment