सँसार में अधिकांश लोग दुखों से पीड़ित होने पर ही परमात्मा को याद करते हैं, तब ऐसी परिस्थिति में अक्सर स्वस्थ और धनी इंसान परमात्मा को याद नहीं करते, ऐसे लोग अक्सर तन से भक्ति करते हुए नजर भले ही आते हैं, लेकिन उनका मन सँसार में ही अटका रहता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment