भगवान के सभी अवतारों में एक ही ब्रह्म तत्व है, जैसे बर्फ, जल, भाप, बादल व कोहरा आदि सभी पदार्थों में मूल रुप से जल तत्व ही मौजूद रहता है, यह जल के ही अलग-अलग रूप है, उसी तरह परमात्मा भी अनादि काल से अनेकों अवतारों में प्रकट होने के बावजूद भी मूल रूप में परमात्मा एक ही होता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment