आत्मा और प्रकृति परमात्मा की ही दो शक्तियाँ बताई गयी हैं, प्रकृति जड़ है और आत्मा चेतन है। जैसे चेतन शक्ति आत्मा के रहते हुए स्थूल शरीर चेतनमय लगते हैं, वैसे ही सम्पूर्ण भौतिक प्रकृति जड़ होते हुए भी परमात्मा की ब्रह्मशक्ति द्वारा क्रियाशील दिखती है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment