हम सभी मनुष्यों को संसार प्रत्यक्ष रूप से जगह-जगह नजर में आता है, इसलिए सँसार के होने पर कभी भी कोई शक नहीं करता, जबकि मनुष्य को परमात्मा प्रत्यक्ष रूप से तो मंदिर में भी नजर नहीं आता, जबकि परमात्मा की सत्ता कण-कण में हर क्षण मौजूद है....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment