प्रकृति में 3 गुणों सतो, रजो व तमो से होने वाली क्रियाओं से अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियां बनती ही रहती है, जिसके फलस्वरूप प्रकृति के सभी जीवों को किये गये कर्मों के आधार पर सुख और दुख मिलते हैं, जो एक समय अवधी तक ही रूकते हैं और समय पूरा हो जाने पर चुपचाप चले भी जाते हैं.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment