कलयुग में युवावस्था में होने वाले अघिकांश विवाह स्थूल-शरीर या अन्य स्थूल स्थितियों को देख कर ही तय हो जाते हैं और अक्सर सत्संग के अभाव में, एक साधारण मनुष्य दूसरों के मन के विचारों व स्वभाव को समझ नहीं पाता, जिसके फलस्वरूप विवाह उपरांत अनचाहे परिणाम घरों/कोर्ट-कचहरी में देखे जातें हैं.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment