माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त स्वर मल्लिका लता जी के संसार को छोड़कर जाना हम सभी भाई-बहनों के लिये एक दुखद स्थिति है, लेकिन उनके द्वारा गाये गये सभी भजन रूपी गीत सदा हमारे अन्दर एक सात्विक ऊर्जा प्रदान करते रहेंगे। भगवान से हम सभी की विनती है कि आगे की यात्रा में भी भगवान का आशीर्वाद उनपर सदा बना रहे.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment