जिस तरह से यातायात के नियम सभी वाहन-चालकों पर लागू होते हैं, उसी तरह से सभी मनुष्यों द्वारा किए गए पाप-पुण्य कर्मों पर कर्मफल सिद्धांत लागू होता है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले भले ही बच जायें, लेकिन कर्मफल सिद्धान्त से आज तक कोई मनुष्य नहीं बच सका यानी पाप-कर्मों का दण्ड भोगना ही पड़ता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment