प्रकृति के 3 गुण सतो + रजो + तमोगुण नित्य होने के बावजूद भी जड़ बताये गये हैं। प्रकृति के सभी पदार्थ तामसी हैं और सभी पदार्थों का अंतिम परिवर्तन नाश होना ही है, फिर भी मनुष्य इन्ही नाशवान पदार्थों के लिए कर्म ही नहीं, विकर्म/पाप भी करता हुआ स्वयं ही अपनी अधोगति का रास्ता बना लेता है.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment