प्रकृति त्रिगुणात्मक होने के कारण हमारे 3 शरीर है, जिसमें स्थूल-शरीर तामसी, सूक्ष्म-शरीर राजसी व कारण-शरीर सात्विक माने गये हैं। हम सभी मनुष्यों को सत्संग करते हुए अपनी बुद्धि सात्विक बनाते हुए परमात्मा को यथार्थ रूप से जानना चाहिए, क्योंकि बिना जाने परमात्मा से प्रीती हो नहीं पाती.....सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment