जीवन में ऐसा एहसास जगाये रखो कि हर क्षण हम सभी मनुष्यों की मृत्यु निरन्तर नजदीक आती जा रही है यानी निष्काम-कर्म करने का समय निरंतर सिकुड़ता जा रहा है और दूसरी ओर आध्यात्मिक उन्नति करने का अवसर फिसलता जा रहा है, इसपर चिन्तन सदा बनाये रखें।
सुधीर भाटिया फकीर
www.sudhirbhatiafakir.com
Comments
Post a Comment