प्रिय मित्रो,
आप सभी भाई-बहनों का मेरे "आध्यात्मिक ज्ञानात्मक चैनल" - " SudhirBhatiaFAKIR " से पिछले +3 वर्षों से जुड़े रहने का बहुत-बहुत धन्यवाद।
जैसाकि आपको ज्ञात ही है कि इस चैनल पर प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त समय में भगवान, आत्मा व प्रकृति के 3 गुणों + हमारे 3 शरीरों से सम्बंधित सूक्ष्म विषयों पर बनी हुई वीडियो प्रसारित की जाती हैं, जो आजतक 914 हो चुकी हैं। अक्सर कुछ भाई-बहनों की लम्बे समय की वीडियो को लेकर या कठिन तकनीकी शब्दों को लेकर शिकायत बनी रहती थी।
इन्ही सभी बातों पर गौर करते हुए परमात्मा के आशीर्वाद से अब 9 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 4 बजे 1-2 मिनट की "ब्रह्ममुहूर्त-उपदेश " के नाम से भी वीडियो प्रसारित करने का मैं प्रयास करूंगा।
आपका आध्यात्मिक मित्र
सुधीर भाटिया फकीर
www.sudhirbhatiafakir.com
Comments
Post a Comment