आप सभी भाई-बहनों को गुरूपर्व की बहुत-बहुत शुभकामनायें। इस प्रकाश पर्व पर हम सभी भाई-बहनों को अपने जीवन में निरन्तर सत्संग करते रहने का स्वभाव बनाना चाहिए, ताकि हमारे-आपके मन-बुद्धि में ज्ञान का दीपक जलता रहे।
इस दिशा में आप सभी मित्रों का "आध्यात्मिक ज्ञानात्मक चैनल" में सदा स्वागत है।
आपका आध्यात्मिक मित्र
सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment