आप सभी भाई-बहनों को आध्यात्मिक ज्ञानात्मक चैनल की ओर से नवरात्रि पर्व की बहुत-बहुत शुभ कामनायें।
सभी पर्वों को मनाये जाने के पीछे सभी धर्म-ग्रन्थों का एक ही उद्देश्य होता है कि मनुष्य अपने जीवन-काल में सतोगुण का अधिक से अधिक संग करता हुआ अपने रजोगुण को नियंत्रित रखे, ताकि मनुष्य तमोगुण में गिरने से अवश्य ही बचे। ऐसी सभी सकारात्मक सात्विक स्थितियाँ बनाने में यह नवरात्रि पर्व हमारा रास्ता प्रशस्त करते हैं, जिनका हम सभी मनुष्यों को लाभ उठाना चाहिए।
इसीलिये परमात्मा की प्रेरणा व आशीर्वाद से हम प्रतिदिन "ब्रह्ममुहूर्त-उपदेश" यानी सतोगुण, "प्रश्नोत्तर ज्ञान-कक्षा"/रजोगुण व "संध्या-बेला सन्देश"/तमोगुण सम्बन्धित ज्ञान कक्षाओं में भगवान, आत्मा, प्रकृति यानी सतोगुण + रजोगुण + तमोगुण व हमारे स्थूल, सूक्ष्म व कारण-शरीर से संबंधित यथार्थ-ज्ञान पर ही आधारित वीडियो या लेख प्रसारित किए जाते हें। जिनका आप भी लाभ उठाकर अपनी आध्यात्मिक उन्नति को एक सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकते हैं।
धन्यवाद!
आपका आध्यात्मिक मित्र
सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment