आप सभी भाई-बहनों को "आध्यात्मिक ज्ञानात्मक चैनल - सुधीर भाटिया फकीर" की ओर से गुरूनानक जयन्ती के शुभ-अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनायें। आज के दिन को गुरूपर्व व प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। प्रकाश में ही हमारा स्थूल-शरीर कर्म कर पाता है और गुरु ही हमारे मन-बुद्धि की अज्ञानता समाप्त कर ज्ञानमयी में ले आते हुए हमारे जीवन को सार्थक करते हैं। इसलिए प्रकाश व गुरुदेव को सदा ही कोटि-कोटि प्रणाम। आपका आध्यात्मिक मित्र सुधीर भाटिया फकीर