आप सभी भाई-बहनों को "दीपावली" पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनायें। सभी पर्वों को मनाने के पीछे का उद्देश्य एक साधारण मनुष्य का रजोगुण/संसारी विषय-भोग मर्यादित रखना के साथ-साथ सतोगुण में वृद्धि करते हुए भगवान की नजदीकियाँ बनाने का ही होता है। ऐसी सभी शुभ परिस्थितियाँ आप सभी भाई-बहनों के जीवन में बनी रहने के लिये मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनायें।
आपका आध्यात्मिक मित्र
सुधीर भाटिया फकीर
Comments
Post a Comment