आप सभी भाई-बहनों को "गणेश-चतुर्थी" पर्व की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें।
शास्त्रों में पूजनीय गणेशजी को "बुद्धि के देवता" माना गया है। इसीलिए सभी शुभ कार्यों से पूर्व गणेशजी की पूजा का विधान है।
अतः हम सभी मनुष्यों को अपनी "बुद्धि रूपी बल्ब को सदा ही ON" रखना चाहिए, ताकि बुद्धि रूपी BOSS हमारे चँचल मन को सदा ही नियंत्रित रख सके, क्योंकि मन ही सभी ज्ञानेन्द्रियों-कर्मेन्द्रियों यानी स्थूल-शरीर का संचालन करता है, जो मनुष्य को "परमात्मा" के मार्ग पर अग्रसर करता हुआ मनुष्य जीवन को सफल व सार्थक करता हुआ "परमात्मा" की प्राप्ति करवा देता है।
इस दिशा की ओर चलने के लिए ॐ आध्यात्मिक ज्ञानात्मक चैनल ॐ @ SudhirBhatiaFAKIR में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
आपका आध्यात्मिक मित्र
सुधीर भाटिया फकीर
www.sudhirbhatiafakir.com
Comments
Post a Comment