पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश स्थूल पदार्थों के सूक्ष्म तत्व क्रमश: गन्ध, रस, रूप, स्पर्श और शब्द ही हैं, जो हम सभी मनुष्यों के भोग विषय कहलाते हैं। इन सभी विषयों के भोगों में रस/सुख अस्थायी है, ऐसा ज्ञान मन में स्थिर होने पर ही इन विषयों के प्रति अरुचि और स्थायी सुख/आनंद/भगवान की तलाश शुरू होती है, उससे पूर्व नहीं.....सुधीर भाटिया फकीर